लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को कानपुर और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना का उद्घाटन किए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सुना है सपा के समय बनी लखनऊ व गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन व कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं। लगता है वो आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं।
बस लखनऊ वाले यह सुनिश्चित कर लें कि ‘शिलापट्ट’ पर उनके वरिष्ठ का नाम है कि नहीं।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वहीं से वह अमौसी एयरपोर्ट से चलने वाली लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।