लखनऊ डेस्क/ भारी संख्या में बेरोजगारों ने योगी सरकार के खिलाफ पैदल मार्च किया ,यू0पी0 मांगे रोजगार के बैनर तले अपनी जायज मांगों को लेकर विधान सभा मार्ग पर पैदल मार्च के दौरान आज युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल व युवा रालोद के कार्यकर्ताओं को रोका पुलिस प्रशासन ने रोका तथा भारी पुलिस बल ने विधान सभा मार्ग पर बर्बरता दिखाते हुये बेरोजगार युवाओ एवं कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी की और कार्यकर्ताओें को आगे जाने से रोका।
जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे है कि 25 लाख खाली पड़े पद को शीघ्र भरा जाय तथा जो युवा बेरोजगार हैं उन्हें 10,000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाय।नाराज कार्यकर्ता अपनी मांगे मनवाने के लिए अड़े रहे और आगे की ओर बढते रहते लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अम्बुज पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा ने युवाओं के साथ छल किया है। भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं के साथ वादा किया था कि 2 करोड नौकरियां दी जायेगी लेकिन ऐसा नहीं किया। सत्ता में आने के बाद किये गये वादों को भूल गयी।