हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी ‘झूठों के सरदार’, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं: खरगे

प्रधानमंत्री मोदी ‘झूठों के सरदार’, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं: खरगे

गुजरात डेस्क/ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ करार देते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं। गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने दावा किया, ‘‘हम तो गरीब से गरीब हैं और अस्पृश्य जाति’’ से आते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता। और आप जैसे लोग हमेशा गरीब होने का दावा करते हैं। मैं भी गरीब हूं। हम तो गरीब से गरीब हैं। मैं अस्पृश्य जाति से आता हूं। कम से कम लोग आपकी चाय तो पीते हैं। लोग मेरी तो चाय तक नहीं पीते।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को पीड़ित दिखाकर सहानुभूति पाने की कोशिश करते हैं। खरगे ने कहा, ‘‘और आप कहते हैं कि मैं (मोदी) गरीब हूं, किसी ने मुझे अपशब्द कहे, मेरी हैसियत पर सवाल उठाये। अगर आप इस तरह की चीजों से सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि लोग अब होशियार हैं। वे उतने मूर्ख नहीं हैं।’’

गुजरात में रविवार को कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह ‘मोदी को उसकी औकात दिखाएंगे’’। इस बीच राज्य के खेड़ा में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष (खरगे) गुजरात में हैं। वह यहां आये और कहा कि मोदी को उसकी औकात दिखाएंगे। मेरी कोई औकात नहीं है। मैं तो आम आदमी की तरह जन्मा था। देखते हैं कि वह मुझे मेरी औकात कैसे दिखाते हैं।’’

खरगे ने कहा कि लोग आपका झूठ एक या दो बार सुनेंगे, लेकिन ‘‘प्रधानमंत्री ने कितनी बार झूठ बोला है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी एक के बाद एक झूठ बोलते रहे हैं और कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाते रहे हैं, जबकि खुद अमीरों के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *