प्रयागराज डेस्क/ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार रात पांच घंटे में छह लोगों की हत्या कर दी गई। पहली घटना रात करीब 9 बजे धूमनगंज इलाके में हुई। यहां जमीनी विवाद में एक परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरी घटना देर रात करीब 1 घंटे जॉर्ज टाउन इलाके के अल्लापुर में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अभी दोनों हत्याकांड को लेकर उलझी थी कि रात में ही करीब दो बजे गंगापार के थरवई में घर में सो रहे एक दंपती की धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। धूमनगंज में रहने वाले अजीत यादव का रविवार रात कुछ लोगों से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर यह विवाद हुआ। इसके बाद वहां फायरिंग हो गई। इसमें अजीत, रवि शंकर और करण को गोली लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गई। जहां चिकित्सकों ने अजीत और रवि शंकर को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद करण की भी मौत हो गई। एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि मामला जमीनी रंजिश का लग रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।