नई दिल्ली डेस्क/ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आजम ने कहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं और फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं।
आजम ने कहा, ” पहली बार ऐसा हो रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। यानी फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं, सरहदों का भी सौदा हो गया है। खून का सौदा हो गया है, वर्दियों का सौदा हो गया है, सरों का सौदा हो गया है।”
सपा नेता सैनिकों के शौर्य पर पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। खान ने कुछ समय पहले कहा था कि कारगिल की लड़ाई के दौरान एक चोटी पर जीत मुस्लिम सैनिकों के चलते मिली थी। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई।