स्पोर्ट्स डेस्क/ ब्राजील फुटबाल क्लब फ्लामेंगो से संबंधित खेल प्रतिष्ठान में आग लगने के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। करीब दो महीने पहले ही खुले क्लब के निन्हो डो उरुबु प्रतिष्ठान में तड़के आग लग गई। हालांकि, आग लगने के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग से तीन अन्य घायल हो गए, जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। दमकल कर्मचारी डगलस हेनाउट ने कहा कि अभी यह नहीं पता कि आग में कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ है या नहीं। हालांकि, क्लब के अंडर-18 खिलाड़ी मैदान के पास ही रहते हैं।
हेनाउट ने कहा, “फ्लामेंगो यूथ टीम के बच्चे आग के समय वहीं सो रहे थे।” एक समाचार एजेंसी के अनुसार, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन वे अभी भी मौके पर तैनात हैं, ताकि लपटें दोबार न उठें।
निन्हो डो उरुबु प्रतिष्ठान में दो फुटबाल के मैदान और एक गोलकीपर ट्रेनिंग सेंटर भी है। फ्लामेंगो से फीफा विश्व कप विजेता रोनाल्डिन्हो, बेबेटो और रोमारियो खेल चुके हैं।