State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भाजपा अपराधियों के सामने नतमस्तक : सोनभद्र हत्याकांड और बोले अखिलेश

भाजपा अपराधियों के सामने नतमस्तक : सोनभद्र हत्याकांड और बोले अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को हुए जनसंहार को लेकर उप्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और जनसंहार। सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद में 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक। सभी मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दे और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे सरकार।”

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में बुधवार की दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें नौ लोगों की मौत गई और दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विवाद के दौरान आपस में असलहे से फायरिंग और गंडासा चलाए जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *