State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भाजपा छापेमारी कर जैन समुदाय को बना रही है निशाना : अखिलेश

भाजपा छापेमारी कर जैन समुदाय को बना रही है निशाना : अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारियों पर टैक्स की छापेमारी ने आखिरकार जातिवादी रंग ले लिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा अल्पसंख्यक जैन समुदाय को निशाना बना रही है।

जिन इत्र व्यापारियों (पीयूष जैन और पुष्पराज जैन) के यहां छापेमारी हुई वे दोनों ही जैन समुदाय से हैं। अखिलेश ने कहा, करीब 50 लाख जैन हैं जो अपनी मेहनत से यहां पहुंचे हैं, लेकिन भाजपा उन्हें निशाना बना रही है और परेशान करने के लिए छापेमारी कर रही है।

उन्होंने कहा, बस इतना ही नहीं। एक और अल्पसंख्यक एंग्लो-इंडियन के पास यूपी विधानसभा में एक सीट आरक्षित थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे भी खत्म कर दिया। रविवार को अपनी 10वीं विजय यात्रा शुरू करने वाले अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक ऐसी स्थिति पैदा कर दी है जहां समाज का हर वर्ग सरकार में बदलाव की तलाश में है।

यात्रा के दौरान अखिलेश ने पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के किनारे महुराकलां गांव में नवनिर्मित भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और मुख्यमंत्री अपने भाषणों में भाजपा सरकार के तहत किए गए विकास कार्यो को दिखाने के बजाय केवल समाजवादी पार्टी को निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, वे अपने संकल्प पत्र में किसानों की आय को दोगुना करने में विफल होने की बात कभी नहीं करेंगे। वे कभी नौकरियों की बात नहीं करेंगे जो उन्होंने युवाओं से वादा किया था। यह भाजपा की गलत नीतियों के कारण है कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें दिन पर दिन बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आईटी सिटी और चक गजरिया में ज्यादातर विकास कार्य सपा शासन में हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *