लखनऊ डेस्क/ 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे को दोहराने के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तरप्रदेश के 40 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हैं। लेकिन, इस सूची में भाजपा संस्थापक सदस्यों में शामिल लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा मेनका गांधी, वरुण गांधी का नाम नहीं है।
स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय नेतृत्व ने खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान करने वाले कलराज मिश्रा, सुषमा स्वराज और उमा भारती के नाम शामिल किया है। उत्तरप्रदेश में पहले और दूसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिए जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, उमा भारती, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, हेमा मालिनी, सुषमा स्वराज, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी और अरुण जेटली के अलावा कई नेताओं के नाम शामिल हैं।