लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर लाभार्थियों को राशन कार्ड बांटे। सीएम अखिलेश कहा कि नए राशन कार्ड जल्द से जल्द पूरे प्रदेश मे बांटे जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस बार राशन कार्ड को पहले से अच्छा बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार गरीबों की मदद कर रही है और साथ ही सरकार के योजनाओं का प्रचार भी कर रही है | यूपी मे तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को जल्द ही राशन कार्ड दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से गरीबों को मदद मिलेगी।
सीएम अखिलेश ने कहा कि बैग, लैपटॉप, राशन कार्ड पर सरकार की फोटो है, जिससे लोग जाने कि गरीबों के लिए कौन काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन पहुंचाने मे करप्शन नहीं है। साथ ही अखिलेश ने कहा कि आगे अगर जनता ने चाहा और हमारी सरकार बनी, तो हम और भी बहुत सी योजनाएं लागू करेंगे, जिससे जनता को सीधे लाभ मिल सके ।