मुम्बई डेस्क/ ठाणे पुलिस द्वारा मुम्बई से सटे काशी मीरा इलाके में की गयी छापेमारी में एक कॉल सेंटर के 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है इनमे कॉल सेंटर के कर्मचारी, मैनेजर और कॉल सेंटर का मालिक शामिल है | ठाणे पुलिस के अनुसार काशी मीरा इलाके में 3 इमारतों में 9 कॉल सेंटरों पर छापा मारा गया | क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की कॉल सेंटर द्वारा अंतराष्ट्रीय ठगी चल रही है पुलिस के मुताबिक, दिन में 1 से डेढ़ करोड का ट्रांजेक्शन होता था |
मिली सूचना के पुख्ता होने पर छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस कार्यवाही को 200 पुलिसकर्मियों ने अंजाम दिया | मिली जानकारी के अनुसार कॉल सेंटर का मालिक यूएसए में रहता है वहां से वह यूएसए के लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हिंदुस्तान के लोगों को भेजता था | कॉल सेंटर से व्यक्ति को फ़ोन जाता था |फ़ोन पर कॉल सेंटर द्वारा उन्हें बताया जाता थी की उनकी अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है और टैक्स रिविज़न हुआ है, घर पर पुलिस और रेवेन्यू सर्विस की रेड के डर से लोग सेटेलमेंट करने की बात करते थे | फिर उनको एक नम्बर मैसेज किया जाता था और उस नंबर पर संपर्क करने पर वह किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में जाने को बोलता था वहां शिकार व्यक्ति को कूपन खरीदने के लिए कहा जाता और फिर कूपन का पिन नम्बर ले लिया जाता था पिन नम्बर लेकर उसकी राशि को कॉल सेंटर के लोग अपने एकाउंट में ले लेते थे |