Top Story, हिंदी न्यूज़

मुस्लिम महिलाओं के हितों के लिए “तीन तलाक़” का राग अलापती मोदी सरकार

TIL Desk/Sampark Hindi– पूरे देश में तीन तलाक़ के मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है | तीन तलाक के पीछे भाजपा का एजेंडा अब छिपा नहीं है | घोर हिंदूवादी की छवि लिए मोदी सरकार हर जगह तीन तलाक़ का राग अलाप रही है| पर यह मुद्दा भी पक्ष और विपक्ष में बट गया है| जहाँ एक ओर भाजपा सरकार इसे मुस्लिम महिलाओं के हितों के लिए नुकसानदायक करार दिया हैं। वहीं वाम दलों ने इस मुद्दे को लेकर चुनावों के मद्देनजर भाजपा पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया हैं। सरकार ने तीन तलाक़, निकाह हलाला और बहुविवाह की प्रथा के खिलाफ मोर्चा ख़ोल दिया है लेकिन यह मुद्दा सरकार को कितना फ़ायदा पहुँचता है, ये तो वक़्त के साथ पता चलेगा|

वहीँ दूसरी तरफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत अन्य संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा ख़ोल दिया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि शरई कानून को नहीं बदला जा सकता है। तीन तलाक़ पर सबकी अपनी अपनी राय है| राम मंदिर मुद्दे के साथ ही तीन तलाक़ को मोदी सरकार ने अपने चुनावी भाषणों की सुर्खियां बना ली हैं| इन मुद्दों का चुनावी ध्रुवीकरण कर वोट की राजनीति चल रही हैं |

बरेली के सुन्नी उलमा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हिफ़ाज़त के लिए देश भर में आंदोलन चलाने का एलान किया हैं| इनका मानना हैं कि मोदी सरकार तीन तलाक़ के बहाने सामान नागरिक संहिता लागू करने की साज़िश कर रही हैं | यह एक राजनीतिक हथकंडा हैं न कि मुस्लिम महिलाओं के प्रति सहानुभूति | उत्तर प्रदेश में चुनावी लाभ लेने के लिए राम मंदिर के अलावा मोदी सरकार इस बार तीन तलाक़ को ख़त्म करने का मुद्दा उठा रही हैं |

डर सिर्फ इस बात का हैं कि अभी तक भाजपा जिस प्रकार से राम मंदिर का नाम जप कर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी कहीं उसी तरह से मुस्लिम महिलाओं के वोट की ख़ातिर तीन तलाक़ ख़त्म करने का छलावा न कर रही हो? पर ये तो वक़्त ही बताएगा| महिलाओं के हक़ के लिए अगर तीन तलाक़ ख़त्म होता हैं तो मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में कुछ तो सुधार ज़रूर होगा |

पूर्ति निगम (Purti Nigam)
Like us: www.facebook.com/shabdbypurti
———
www.samparkhindi.com
———
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *