Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मैनपुरी: ठेकेदार से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा; आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी: ठेकेदार से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा; आरोपी गिरफ्तार

TIL Desk मैनपुरी:👉 ठेकेदार संजीव कुमार से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा | वीती 21 मई को बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम |

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संजीव कुमार से 5 लाख रूपये से भरा बैग छीनकर लुटेरे हुए थे फरार | लूट के सरगना रामबाबू को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

पकडे़ गये आरोपी रामबाबू का बड़ा है आपराधिक इतिहास | पकडे़ गये आरोपी रामबाबू से लूट के 2 लाख रूपये बाइक पुलिस ने किये बरामद |

रामबाबू के ऊपर अलग अलग कई जनपदों में 41 मुकदमें दर्ज है | लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस कर रही प्रयास | सर्विलांस टीम,एसओजी, थाना सदर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है |

बाइट:: गणेश प्रसाद साहा (एसपी, मैनपुरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *