TIL Desk प्रयागराज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वि,12 वी के परिणाम घोषित किए गए | परीक्षा परिणाम परिषद के सभापति एवं शिक्षा निदेशक डाक्टर महेंद्र देव एवं सचिव भगवती सिंह द्वारा घोषित किये गए |
जिसमें हाई स्कूल के कुल परीक्षा 25,45,8,115 शामिल हुए जिनमें से उत्तीर्ण परीक्षार्थी 2294122 थे इंटर मीडियट परीक्षा में कुल 25,98,560 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी 218774 इंटर मीडियट परीक्षा में 81.15प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण करी |
वही हाई स्कूल में 90.19 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण करी कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटरमीडिएट में स्वर्णिम जो कि ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन Inter College की छात्रा ने मेरिट लिस्ट में 10th रैंक हासिल की है।
बाइट:: स्वर्णिम कुमार
बाइट:: जीविका श्रीवास्तव
बाइट:: पूजा अवस्थी (प्रबंधक)