TIL Desk लखनऊ/ बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब हो सकती है। माफिया से राजनेता बने सपा प्रत्याशी अतीक अहमद द्वारा शिक्षण संस्थान में मारपीट करने के मामले को लेकर मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इस मामले में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
सपा नेता अतीक अहमद के खिलाफ इलाहाबाद के नैनी थाने में दंगा फैलाने, अवैध रूप से समूह बनाने, डकैती और आपराधिक धौंस देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वास्तव में अतीक अहमद इलाहाबाद के नैनी स्थित रीवा रोड पर शियाट्स शिक्षण संस्थान पहुंचे थे। अहमद अपने समर्थकों के साथ शिक्षण संस्थान के परिसर में घुस गए और जब इस संस्थान के कर्मचारियों ने उनके प्रवेश का विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। हालांकि अतीक अहमद ने इन आरोपों से इनकार किया है |
मायावती ने कहा कि अतीक अहमद की दबंगई और गुंडई के कारनामों की खबरों ने सपा सरकार के मुंह पर तमाचा मारा है। सपा मंत्री अतीक अहमद ने जो हरकत की है, उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की आम जनता कितनी परेशान होगी। मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो अपनी पार्टी के गुंडों और माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर दिखाएं |