लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें बुधवार को बुखार आया था। इसके बाद सिविल अस्पताल में ट्रूनैट मशीन से चेकअप कराया था, जिसमें कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री के 20 से ज्यादा स्टॉफ के सैंपल लिए हैं।
कोरोना संक्रमित होने के मद्देनज़र स्वास्थ्य मंत्री अपने आवास में आइसोलेट हैं । डॉक्टरों ने 10 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हूं। फिलहाल किसी तरह का कोविड लक्षण नजर नहीं आ रहा है। मैं अपने सरकारी आवास पर अकेले कमरे में आइसोलेट हूं।
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। वे लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा और कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ होने वाली बैठकों में भी हिस्सा ले रहे थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दोबारा जांच के लिए केजीएमयू सैंपल भेजा है।