State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

राजकीय सम्मान के साथ गंगा किनारे कल्याण सिंह पंच तत्व में विलीन

राजकीय सम्मान के साथ गंगा किनारे कल्याण सिंह पंच तत्व में विलीन

अलीगढ़ डेस्क/ पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह का सोमवार दोपहर गंगा नदी के किनारे नरोरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे राजवीर सिंह ने मुखाग्नि दी।

इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेताओं ने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया पर भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। लिखा, ‘रामभक्ति में तज दिया, अपने सिर का ताज। राम शरण की ओर चले, परम रामभक्त आज।’

रविवार की शाम पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी लाया गया था। यहां से पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखकर 13 किलोमीटर दूर अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम लाकर मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उमड़ी भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा बाबू जी का नाम रहेगा’- के नारे भी लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *