स्पोर्ट्स डेस्क/ रियल मेड्रिड के फारवर्ड लुकास वाजकेज ने कहा कि भले ही पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब छोड़ दिया हो लेकिन स्पेनिश क्लब के पास अभी भी एक मजबूत टीम है। गौरतलब हो कि, इस महीने की शुरूआत में रोनाल्डो को इटली के क्लब जुवेंतस के हाथों 10.5 करोड़ यूरो में बेचने का फैसला कर रियल मेड्रिड ने फुटबाल जगत के साथ प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया था।
वाजकेज ने कहा, हमारे पास एक बेहतरीन टीम है, जो नए सीजन के लिए अच्छे से तैयारी कर रही है। इस क्लब के सभी खिलाड़ी उच्च स्तरीय है और हम नए सीजन से पहले ट्रेनिंग करने का आनंद ले रही है।
रोनाल्डो के इटली जाने से जिन खिलाड़ियों को फायदा होगा उसमें वाजकेज भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, जुवेंतस के खिलाफ प्री-सीजन मुकाबले में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। कोच ने उन्हें दूसरे हाफ में पिच पर उतारा था।
वाजकेज ने कहा, टीम में मेरी खुद की जगह? यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देकर कोच कोच का भरोसा जीते। उन्होंने लुका मोड्रिक के क्लब छोड़ने पर कहा, हम शांत है और हमें उन पर पूरा भरोसा है। हमें उम्मीद है कि वह मेड्रिड आकर अपने खेल का आनंद लेंगे। मुझे कोई शंका नहीं कि वह इस सीजन क्लब में ही रहेंगे।