लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी के घर पुलिसकर्मियों द्वारा डाली गई डकैती पर पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्हें तुरंत हटाने की मांग भी की है। अखिलेश ने रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस ही अपराधी बन गई है, और इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने कहा, “हमें भी मौका मिला तमाम डीजीपी बनाने का। सबसे ज्यादा, अच्छे अच्छे लोगों ने काम किया। मायावती ने ठीक कहा था। मैंने डीजीपी से शुरू में कहा था अन्याय मत करना।” उन्होंने कहा, “प्रतापगढ़ में एक नौजवान ने गठबंधन की खुशी में यात्रा निकाली तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मैंने कहा तो छोड़ दिया, फिर दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया।”
गौरतलब है कि गोसाईगंज पुलिस ने शनिवार सुबह सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर डाका डाल कर एक करोड़ 85 लाख रुपये लूट लिए थे। मामले में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर सात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।