मुंबई डेस्क/ लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के मौक़े पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचे अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने जिस तरह से वहाँ दुआ की, इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है। रविवार शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर की अंत्येष्टि से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शख़्सियतों ने पार्थिव शरीर के पास जाकर प्रार्थना की थी।
शाहरुख़ वहाँ अपनी सेक्रेटरी पूजा ददलानी के साथ पहुँचे थे। एक ओर जहाँ शाहरुख़ के हाथ दुआ के लिए उठे हुए थे, वहां पूजा ददलानी हाथ जोड़कर लता जी को श्रद्धांजलि दे रही थीं। शाहरुख़ ख़ान ने दुआ के अंत में नीचे झुककर मास्क हटाकर पार्थिव शरीर की ओर फूँका इसी को लेकर की गई एक टिप्पणी ने ट्विटर पर बहस छेड़ दी।
बीजेपी हरियाणा के आईटी सेल के प्रभारी अरुण यादव के ट्वीट ने इस विवाद को और हवा दी। उन्होंने श्रद्धांजलि देते शाहरुख़ ख़ान का वीडियो शेयर करते हुए लिख दिया- “क्या इसने थूका है?” शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया- “कुछ लोग ना दुआ के क़ाबिल हैं, ना दया के उनको सिर्फ़ दवा की ज़रूरत है, मन के ज़हर को ख़त्म करने के लिए। “
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने भी शाहरुख़ के पक्ष में ट्वीट करते हुए उन पर सवाल उठाने वाले लोगों को घेरा है। सुप्रिया ने लिखा है- “आप ना केवल बंद दिमाग़ के शख़्स बल्कि बहुत दुष्ट व्यक्ति हैं जो एक दिवंगत आत्मा के लिए दुआ को भी नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। सबलोग सोचें, क्या हम दुष्टता को जीतने दे सकते हैं। ” सुप्रिया ने शाहरुख़ की दुआ पढ़ती तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है – “मेरा देश। “