TIL Desk लखनऊ:राजधानी लखनऊ स्थित छोटा इमामबाड़ा पर शिया धर्मगुरु सैफ अब्बास के द्वारा तुर्की का विरोध किया गया इस दौरान तुर्की मुर्दाबाद के नारे लगाए गए |
वही आतंकवाद के पक्ष में पाकिस्तान का सपोर्ट करने के लिए भारत में तुर्की का बायकाट भी शुरू हो चुका है | शिया समुदाय ने नारे के अलावा तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन का पोस्टर भी जलाया |
शिया धर्मगुरु सैफ अब्बास ने कहा कि तुर्की ने ना तो इजराइल का विरोध किया है और ना ही पाकिस्तान का | हम तुर्की की मदद करते हैं और तुर्की हमारे दुश्मन देश को मिसाइल बेचता है और वही मिसाइल हमारे ऊपर दागी जाती है |