हिंदी न्यूज़

शीना बोरा हत्याकांड मामले में फ़ोन कॉल्स के ऑडियो टेप के हवाले से नए खुलासे

शीना बोरा हत्याकांड मामले में फ़ोन कॉल्स के टेप के हवाले से नए खुलासे

नयी दिल्ली डेस्क/ शीना बोरा हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सबूतों के साथ बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी कोर्ट में पेश की है। इस टेप की रिकॉर्डिंग में इंद्राणी, पीटर और उनके बेटे राहुल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी  है | सीबीआई ने ऐसे सात टेप कोर्ट में पेश किए हैं। ऑडियो टेप में राहुल ने पीटर से पूछा, ‘मुझे नहीं जानना कि वह (शीना) कहां है, मैं जानना चाहता हूं कि वह ठीक है या नहीं?’ इसके जवाब में पीटर ने राहुल को शीना को भूलने के लिए कहा।

एक टीवी चैनल ने ऐसे 20 टेप रखने का दावा करते हुए इस टेप को जारी किया है और इस रिकॉर्डिंग को पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने किए है। ऑडियो टेप में इंद्राणी, पीटर और राहुल के बीच हुई बातचीत के सामने आने के बाद हुए खुलासे के अनुसार इंद्राणी और पीटर ने शीना की हत्या के बाद जानकारी को छिपाकर राहुल को गुमराह करने की कोशिश की थी। वहीं मामले में सीबीआई ने कहा कि जो कॉल रिकॉर्डिंग्स सामने आए हैं, उसे सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा चुका है,  इस नए टेप के सामने आने के बाद शीना के भाई मिखाइल बोरा ने कहा कि इस नए सबूत के बाद सीबीआई जल्द सच को सामने लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *