TIL Desk नई दिल्ली/ संसद में आज भी दोनों सदनों में किरण रिजिजू और नोटबंदी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में विपक्ष ने लोकसभा में जमकर विरोध किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। तो वहीं राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा किया।
लोकसभा में मोदी सरकार के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू पर घोटाले के आरोपों पर भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की।
बता दें कि संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चेंबर में अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, अनंत कुमार और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे।