TIL Desk लखनऊ:यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर मचे हंगामे पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि माफिया किस्म के लोग वक्फ के नाम पर बड़ी-बड़ी सम्पत्तियों पर कब्जा करके करोड़ों-करोड़ रुपये हर महीने घर ले जाते थे और ऐश की जिंदगी जी रहे रहे थे।
ऐसे लोग इस कानून के आने से बौखला गए हैं। केशव ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा, टीएमसी जैसे दल जो मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते थे, जिन्होंने इस देश के मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखना चाहते हैं। अब उनकी दुकान पर ताला लगने वाला है। इसलिए वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के लिए फायदेमंद है।