लखनऊ डेस्क/ योगी सरकार ने फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि लोगों की ये शिकायत थी कि बिजली बिल को लेकर बिल्डर उनका शोषण और उत्पीड़न करते हैं। बिजली के इस्तेमाल पर उनसे मुंहमांगी कीमत ली जाती है। फ्लैट्स में रहने वाले लोग अब अलग से अपना बिजली कनेक्शन ले पाएंगे।
बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा की पहल पर विद्युत नियामक आयोग की बैठक हुई। मीटिंग के बाद आयोग के अध्यक्ष राज प्रताप सिंह ने इस फैसले का एलान किया। यूपी सरकार के इस नए फैसले से लाखों फ्लैट मालिकों और किराएदारों को राहत मिलेगी। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 43 के मुताबिक, किसी भी उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन लेने से रोका नहीं जा सकता है। विद्युत नियामक आयोग ने इसी नियम के हवाले से नया फैसला जारी कर दिया है।
सरकार के इस फैसले के बाद बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले अब विद्युत वितरण कंपनियों से सीधे कनेक्शन ले पायेंगे। जिन लोगों ने पहले से सिंगल प्वांट बिजली कनेक्शन ले रखा है, वैसे उपभोक्ता अगले साल के 31 मार्च तक इसे बदल सकते हैं। बिजली बिल को लेकर बिल्डर अब तक अपनी मनमानी करते रहे हैं।