Bihar, State, हिंदी न्यूज़

सीवान पत्रकार हत्याकांड मामले में संदिग्ध मोहम्मद कैफ़ का जिला अदालत में आत्मसमर्पण

सीवान पत्रकार हत्याकांड मामले में संदिग्ध मोहम्मद कैफ़ का जिला अदालत में आत्मसमर्पण

सीवान(बिहार) डेस्क/ फिरोज खान नाम के शख्स से कथित तौर पर रंगदारी मांगने के मामले में फरार हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने सीवान जिला अदालत में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया | अदालत ने कैफ़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है दरअसल सीवान डिस्ट्रिक्ट और अंडर-16 इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने वाले कैफ़ तीन बार जेल जा चुके हैं.

फिलहाल मोहम्मद कैफ़ के खिलाफ मारपीट, धमकी, रंगदारी के छह मामले दर्ज हैं बीती 10 सितंबर को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिहाई जुलूस में शहाबुद्दीन के साथ कैफ़ की तस्वीर मीडिया में वायरल हुई थीं | पुलिस और जानकारों का मानना है कि जमीन के झगड़े में किसी डॉन की सरपरस्ती पाने की चाहत ने कैफ़ को शहाबुद्दीन के करीब पहुंचा दिया |

पुलिस के अनुसार पत्रकार हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने कैफ़ का नाम लिया था पुलिस का कहना है कि घटना के समय कैफ़ का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के पास पाया था, इसलिए अभी कैफ़ को संदिग्धों की सूची में रखा गया है | शहाबुद्दीन की रिहाई के साथ चर्चा में आए कैफ़ की तस्वीरें स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के साथ भी आई थीं, लेकिन मंत्री तेजप्रताप ने कैफ़ को जानने- पहचानने से इंकार कर दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *