इटावा डेस्क/ समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि सेक्युलर मोर्चा तो मुलायम की देन है। नेता जी से पूछने के बाद ही हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है। मोर्चे में नेता जी ही सबकुछ हैं। शिवपाल ने यह बात एक निजी प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने के दौरान गृह जनपद इटावा में कही।
उन्होंने सेक्युलर मोर्चे पर खुलकर बात की। उन्होंने दावा किया कि सेक्युलर मोर्चे के बगैर 2019 में कोई भी सरकार नहीं बनेगी। साथ ही साथ यह भी कहा कि जितने भी उपेक्षित लोग हैं उन्हें जोड़ना ही हमारा मकसद है। उन्होंने कहा सभी सामान विचारधारा वाले दलों को लेकर हम 2019 का चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले सपा से विधायक शिवपाल यादव ने अपनी गाड़ी से सपा का झंडा उतार दिया है। वहीँ अपने ट्विटर हैंडल पर खुद को समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का नेता बताया है।