हिंदी न्यूज़

स्वामी की हरकतों से बीजेपी के कई बड़े नेता नाराज, कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली डेस्क/ बीजेपी सांसद सुब्रमणियन स्वामी किसी न किसी मुद्दे को लेकर ट्वीट करते रहते हैं और अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते रहते हैं, जिस कारण पार्टी के नेता उनसे नाराज हैं। इस बार स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाना बनाकर ट्वीट किया है जिससे पार्टी का एक पक्ष काफी नाराज है। ऐसा माना जा रहा है कि जेटली के चीन से वापस आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा सकती है।
गौरतलब है कि सुब्रमणियन स्वामी ने ही पहली बार आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के फैसलों पर सवाल उठाया था और उन्हें देश की खराब हो रही आर्थिक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया थी। अभी यह विवाद थमा ही था कि उन्होंने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को निशाने पर ले लिया। जब वित्त मंत्री ने अरविंद का बचाव किया तो स्वामी ने जेटली को भी नहीं छोड़ा और एक के बाद कई ट्वीट कर उनपर निशाना साधा। स्वामी के इन्हीं हरकतों से पार्टी के कई बड़े नेता नाराज हैं और वह इस पक्ष में हैं कि जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कदम उठाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *