स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। कोहली अगर इस मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान टी-20 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे।
कोहली इस समय टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। वहीं धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है।
कोहली अगर तीसरे मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है।