Meerut Desk/ मेरठ के टीपी नगर इलाके की रघुकुल विहार कॉलोनी में आज एक बिजनेसमैन ने परिवार के 5 सदस्यों समेत आत्महत्या कर ली इनमे से 2 महिलाओं समेत 4 के शव रस्सी से लटके मिले हैं जबकि एक का शव बिस्तर पर मिला है | पड़ोसियों के मुताबिक, अरोड़ा की पत्नी कृष्णा, बेटा विनीत, बहू पूजा और पोते अभिषेक का शव फंदे पर लटका मिला है। जबकि जमीन पर मिला शव श्री अरोड़ा का है |
मिली जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन मोहन अरोड़ा का परिवार रघुकुल विहार कॉलोनी में काफी समय से रह रहा है | श्री अरोड़ा का स्पेयर पार्ट्स का कारोबार था | आत्महत्या के मुख्य वजह परिवार पर 1.57 करोड़ बताया जा रहा है |
पड़ोसियों के अनुसार सुबह से घर में कोई हलचल नहीं हो रही थी अतः पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो उन्हें फंदे से लटकी बॉडी दिखी | तुरंत ही यह सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शव को बाहर निकाला, पुलिस को मौके-ए-वारदात से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने काफी सोच-विचार कर यह कदम उठाया क्योंकि उनके सामने और कोई रास्ता बचा ही नहीं था। पुलिस इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रही है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।चर्चा यह भी है कि कहीं किसी ने हत्या कर उनके शव न लटका दिए होंं।