नई दिल्ली डेस्क/ पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबर आ रही थी कि 1 जुलाई से रेलवे अपने नियमों में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्रालय मीडिया में चल रही इस
खबर का खंडन करने को आगे आया है। रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए इस खबर के झूठा होने की पुष्ट धी। मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल में प्रेस रिलीज की कॉपी
शेयर करते हुए कहा कि 1 जुलाई से कोई बड़े बदलाव नहीं किए जा रहे हैं। मीडिया में आई खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल किसी बदलाव की योजना नहीं है।
कुछ दिन से खबर आ रही थी रेलवे एक जुलाई से ऑनलाइन वेटिंग टिकट बंद कर रहा है। साथ ही तत्काल टिकट पर भी आधा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। कई बड़े समाचार पत्रों
एवं बड़े वेबपोर्टलों ने भी इस खबर को लिखा था कि अब सुविधा ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेंगें। पेपरलेस टिकटिंग को लेकर भी कई अहम फैसले किए जाने हैं। रेल मंत्रालय ने
ट्वीट कर साफ किया है कि ऐसे कोई बदलाव नहीं किए जा रहे हैं। जो पुराने नियम हैं वहीं फिलहाल लागू रहेंगें। टिकट बुक करनी की टाइमिंग और पैसे में भी कोई बदलाव नहीं किए
गए हैं।