TIL Desk लखनऊ:रामनवमी का आयोजन पूरे देश दुनिया में मनाया जा रहा है बड़ी-बड़ी शोभा यात्राएं व कई जगहों पर बड़े आयोजन हो रहे हैं ऐसे में लखनऊ के कैसरबाग में स्थित कालीबाड़ी माता के मंदिर मे भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं l
और माता रानी का आशीर्वाद ले रहे हैं बताया जाता है कि 155 साल पुराना यह मंदिर है जहां बलि माता रानी को चढ़ाई जाती थी l लेकिन करीब 42 साल से माता रानी को बलि के रूप में पांच फल चढ़ाए जा रहे है l
कुछ श्रद्धालु यहां पर बचपन से ही आते हैं जिन्होंने माता रानी की वह बलि भी देखी है और आज पांच फलों से माता रानी को बलि देकर भेंट चढ़ाई जाती है काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं और माता रानी से अपनी मनोकामना को लेकर महारानी से आशीर्वाद लेते हैं