नई दिल्ली डेस्क/ भारत सहित एशिया की 10 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का सम्मिलित वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 10-12 साल में अमेरिका से अधिक हो जाएगा।
डीबीएस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एशियाई अर्थव्यवस्थाओं का जीडीपी तेज वृद्धि के साथ 2030 तक 28,000 अरब डॉलर हो जाएगी , जो अमेरिका से अधिक होगी।
डीबीएस के अनुसार इन दस अर्थव्यवस्थाओं में चीन , हांगकांग , भारत , इंडोनेशिया , मलेशिया , फिलिपीन , सिंगापुर , दक्षिण कोरिया , ताइवान और थाइलैंड शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दस अर्थव्यवस्थाएं 2030 तक तेजी से बढ़ेंगी और इनका सम्मिलित वास्तविक जीडीपी (2010 के डॉलर मूल्य) पर 28,350 अरब डॉलर के बराबर होगा। वहीं इस दौरान अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद बढ़ कर 22,330 अरब डॉलर रहेगा।
डीबीएस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2030 तक एशिया की दस प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका को पीछे छोड़ देंगी।