लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बी.एन. तिवारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसे बाइक बोट घोटाले का मास्टरमाइंड और एक निजी समाचार चैनल का मालिक बताया जाता है। उसे गुरुवार को गोमती नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। तिवारी पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था और एसटीएफ कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी।
बाइक बोट घोटाला 3500 करोड़ रुपये का है और यह 2019 में सामने आया। प्राउड इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने बाइक बोट नाम की एक पोंजी स्कीम शुरू की।
लोगों को आश्वासन दिया गया था कि एक बाइक की कीमत 62,000 रुपये होगी और सदस्यों को 9,765 रुपये का मासिक रिटर्न मिलेगा। कंपनी द्वारा हजारों लोगों को धोखा दिया गया था।प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच कर रहा है।
बाइक बोट कंपनी का मालिक संजय भाटी साझीदारों संजय गोयल, विजयपाल कसाना, विनोद कुमार, विशाल कुमार, हरीश कुमार, राजेश यादव, राजेश भारद्वाज, विनोद, पुष्पेंद्र, सुनील, आदेश भाटी और सुनील कुमार के साथ इस समय जेल में है।