Site icon TV INDIA LIVE

जीएसटी लागू करने के खिलाफ व्यापारियों की देशव्यापी हड़ताल

जीएसटी लागू करने के खिलाफ व्यापारियों की देशव्यापी हड़ताल

लखनऊ डेस्क/ मोदी सरकार के द्वारा देश भर में जीएसटी लागू करने के खिलाफ व्यापारियों ने देशव्यापी हड़ताल कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए ट्रेन रोक दी। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी भी की गई ।

कानपुर में व्यापारियों के दो बड़े गुट जीएसटी के पक्ष और विपक्ष में बंट चुके हैं। जीएसटी का विरोध करने वाले व्यापारियों के एक गुट ने शुक्रवार को 4102 झांसी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी। काले झंडे दिखाते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।

कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जीएसटी के विरोध में देशव्यापी बंदी के लिए समर्थन जुटाया। नवीन मार्केट से दोपहिया वाहनों का जुलूस निकाला। इस दौरान मुकुंद मिश्र, राकेश सिंह, संत मिश्र, प्रदीप गुप्ता, अश्विनी कोहली, पवन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे। वही कानपुर उद्योग व्यापार मंडल (कंछल गुट) के पदाधिकारियों ने बाजारों में भ्रमण किया और बंदी के लिए पर्चे बांटे। इस दौरान अध्यक्ष विनय द्विवेदी, राजेंद्र अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Exit mobile version