Site icon TV INDIA LIVE

भारत की पैरा-साइकलिंग टीम को जीत पर खेल मंत्री की बधाई

भारत की पैरा-साइकलिंग टीम को जीत पर खेल मंत्री की बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क/ खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एशियाई पैरा-साइकलिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने पर भारतीय पैरा-साइकलिंग टीम को बधाई दी है। भारतीय पैरा-साइकलिंग टीम ने इस चैम्पियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए। टीम को राजधानी दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में राठौड़ ने बधाई दी।

भारतीय साइकलिंग संघ (सीएफआई) के टीम प्रबंधक के. दत्तात्रेय ने कहा, हमारे लिए यह गर्व का समय है, क्योंकि इन बहादुर एथलीटों ने सभी बाधाओं को पार करते हुए देश को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर टीम के कोच आदित्य मेहता को भी अपनी टीम के प्रयासों से खुश देखा गया। उन्होंने टीम के साथ अथक काम करने का वादा किया है और आगामी विश्व पैरा-साइकलिंग चैम्पियनशिप में टीम के और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल अगस्त में होगा।

कोच ने कहा, हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे। यह अभी शुरुआत है। मैं हर दिन इन एथलीटों को और भी बेहतर होने के लिए प्रशिक्षण देता हूं। विश्व पैरा-साइकलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन इटली में दो से पांच अगस्त तक होगा। कोच को विश्वास है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत को पैरा-साइकिलिंग के वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगी।

Exit mobile version