Site icon TV INDIA LIVE

लखनऊ मेट्रो में प्रति किलोमीटर 100 करोड़ की गड़बड़ी: केशव मौर्या

लखनऊ मेट्रो में प्रति किलोमीटर 100 करोड़ की गड़बड़ी: केशव मौर्या

लखनऊ डेस्क/ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने चौथे चरण में बीजेपी की भारी जीत का दावा किया है। गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि चार चरण के बाद सायकल पंचर और हाथी बेहोश हो चुका है। इस दौरान केशव ने लखनऊ मेट्रों मे गंभीर अनियमितता के आरोप लगाए।

मौर्य ने सीएम अखिलेश यादव से पूछा है कि नोएडा और लखनऊ के मेट्रो में प्रति किलोमीटर कितना खर्चा आया है? आखिर किस स्थिति में मेट्रों में सबसे कम लागत का कोटेशन देने वाली कंपनी को ठेका क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रति किलोमीटर करीब 100 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की गई है।

अखिलेश के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आतंकवादी कहने वाले अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करने की फुर्सत नहीं है। लेकिन, घोटाले और बलात्कार के आरोपी मंत्री, विधायकों-नेताओं को बचाने के लिए वोट मांगने में पूरा समय दे रहे हैं। महाराष्ट्र के नतीजे बताते हैं कि पंचायत से पार्लियामेंट तक मोदी और बीजेपी का डंका बज रहा है।

Exit mobile version