Site icon TV INDIA LIVE

२३ जुलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने आगे की रणनीति का खुलासा करेंगी मायावती

२३ जुलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने आगे की रणनीति का खुलासा करेंगी मायावती

नई दिल्ली डेस्क/ बसपा प्रमुख मायावती ने इस्तीफा देने के बाद अब अपनी पार्टी के नेताओ के पेच कसने की तैयारी कर ली है , राज्यसभा के सदस्य पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार बसपा प्रमुख मायावती ने 23 जुलाई को दिल्ली में पार्टी के सभी नेताओं की बैठक बुलाई है, जहां आगे की रणनीति तैयार की जाएगी | वहीं बैठक के बाद मायावती कुछ बड़े एलान भी कर सकती है | बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा सांसदों, विधायकों, जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं को दिल्ली तलब किया है |

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर की इस बैठक में मायावती आगामी रणनीति तय करेगी | गौरतलब है कि दलितों के मुद्दे पर राज्यसभा में बात रखने का मौका न मिलने से नाराज बसपा प्रमुख ने पिछले दिनों अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था | गुरुवार को उनका इस्तीफा स्वीकार होने के बाद मायावती ने दिल्ली में ही रविवार को उत्तर प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है |

दलितों के मुद्दे पर मायावती द्वारा इस्तीफा देने की बात को अब गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी है | बसपा प्रमुख ने राज्यसभा में जो बोला उसे सोशल मीडिया आदि पर वीडियो के जरिए दलितों के बीच पहुंचाकर यह संदेश देने की कोशिश है कि मायावती ही उनकी सच्ची हितैषी हैं | दलितों की लड़ाई लडऩे के लिए बसपा प्रमुख ने अपने पद की परवाह नहीं की |

Exit mobile version