Site icon TV INDIA LIVE

नई विमान नीति को मंजूरी, मुसाफिरों को कई फायदे

नई दिल्ली डेस्क/  केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में नई विमान नीति को मंजूरी दे दी है। नागरिक विमानन मंत्रालय ने यह नीति पेश की थी जिसे आज कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। इसके तहत एक घंटे के सफर के लिए अब 2500 रुपए चुकाने होंगे। यानी अब एक घंटे के हवाई सफर के लिए यात्रियों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। इस नियम के बाद हवाई सफर करनेवाले मुसाफिरों को और भी कई फायदे होंगे।

टिकट कैंसिल पर 15 दिनों के भीतर मिलेगा रिफंड

नई नीति के लागू होने के बाद अब यात्रियों को घरेलू टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड पंद्रह दिनों के अंदर मिल जाएगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट कैंसिल करवाने पर 30 दिन के अंदर रिफंड मिलेगा। अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है तो कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 200 रुपए से ज्यादा वसूला नहीं जा सकता।

उड़ान के वक्त से 24 घंटे के अंदर फ्लाइट कैंसिल होती है तो मुआवजे की राशि 10 हजार रुपये तक होगी। प्रोमो और स्पेशल फेयर्स समेत सभी पर रिफंड्स लागू होंगे। 15 किलो के सामान के बाद 5 किलो तक के लिए 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चार्ज नहीं किए जाएंगे।

 

Exit mobile version