Site icon TV INDIA LIVE

NSE ने गीतांजलि जेम्स समेत 24 कंपनियों पर जुर्माना लगाया

NSE ने गीतांजलि जेम्स समेत 24 कंपनियों पर जुर्माना लगाया

मुंबई डेस्क/ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज( एनएसई) ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही का परिणाम घोषित करने में असफल रहने को लेकर 24 कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों में घोटाले में फंसी गीतांजलि जेम्स भी शामिल है।

एनएसई के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनियों के खिलाफ नियामकीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके तहत उन्हें एनएसई से निलंबित भी किया जा सकता है।

सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज लिमिटेड( सीडीएसएल) ने इन कंपनियों के निवेशकों को पत्र के जरिये इस निर्णय की सूचना दे दी है। प्रवक्ता ने कहा, ‘एनएसई ने वित्तीय परिणाम घोषित नहीं करने वाली कंपनियों के शेयरधारकों को सीडीएसएल के जरिये सूचित करना शुरू कर दिया है।’

इस सूची में शामिल अन्य कंपनियां एबीजी शिपयार्ड, एमटेक ऑटो, डीएस कुलकर्णी डेवलपर्स, भारती डिफेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, श्री रेणुका शुगर्स, मोजर- बेयर( आई) और स्टर्लिंग बायोटेक शामिल हैं।

Exit mobile version