Site icon TV INDIA LIVE

न बेचेंगे पेट्रोल-डीजल, न खरीदेंगे के साथ यूपी के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे आज

न बेचेंगे पेट्रोल-डीजल, न खरीदेंगे के साथ यूपी के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे आज

लखनऊ डेस्क/ पूरे देश सहित यूपी भर में बुधवार को पेट्रोल, डीजल की बिक्री नहीं होगी। ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने ”न बेचेंगे पेट्रोल-डीजल, न खरीदेंगे” का ऐलान किया है। ये हड़ताल हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्धारित किए जाने के विरोध में की जा रही है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) के अध्यक्ष अशोक बधवार ने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियों के हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने के प्रस्ताव के विरोध में डीलर्स स्ट्राइक पर रहेंगे।

देश की तीन बड़ी पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने इसका ऐलान किया है। कंपनियों का कहना है कि देशभर के 58 हजार पेट्रोल पंपों पर 16 जून से पेट्रोल और डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होने का फैसला हुआ था।

लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। रिटेल सेल प्राइस (आरएसपी) में रोज बदलाव एक मई से उदयपुर, जमशेदपुर, विशाखापट्टनम, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर लागू किया गया था। पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने इसे देशभर में लागू करने का फैसला सरकार के साथ किया था।

Exit mobile version