Site icon TV INDIA LIVE

8 महानगरों में जल्द शुरू की जाएगी महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित शहर’ योजना

8 महानगरों में जल्द शुरू की जाएगी महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित शहर’ योजना

लखनऊ डेस्क/ सरकार अब आठ महानगरों में महिला सुरक्षा के लिए ‘समग्र सुरक्षित शहर योजना’ लाएगी। इसमें लखनऊ के अलावा मुंबई,बंगलुरू, कोलकाता,चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली और हैदराबाद शामिल होंगे। केंद्रीय गृहसचिव राजीव गौबा ने बुधवार को प्रस्तावित योजना की समीक्षा की। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षित शहर योजना के तहत महानगरों में चल रहे कामकाज की विस्तार से समीक्षा की गई। गृहसचिव ने पुलिस और प्रशासन की ओर से अलग-अलग शहरों में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली ।

बैठक में पुलिस में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, सीसीटीवी कैमरे लगाने, आपात प्रतिक्रिया सिस्टम, सार्वजनिक परिवहन का पुलिस की ओर से सत्यापन, साइबर अपराधों से बचाव, शहर में डार्क स्पॉट को चिन्हित करने की कार्ययोजना बनाने व आधारभूत ढांचे में निर्माण से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई। गृह मंत्रालय की बैठक में नगर निगमों के आला अधिकारी, पुलिस आयुक्त, राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। समग्र योजना की गृह मंत्रालय निगरानी कर रहा है। मंत्रालय की ओर से बनी समिति में सभी संबंधित शहरों के अधिकारी शामिल हैं। गृहसचिव इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं।

हिम्मत ऐप, ऑल वूमेन पेट्रोल वैन, दिल्ली पुलिस का शिष्टाचार कार्यक्रम, हैदराबाद पुलिस का भरोसा कार्यक्रम, बंगलुरू पुलिस के सुरक्षा ऐप और यूपी पुलिस के पॉवर एंजल्स जैसे कदमों पर बैठक में चर्चा हुई। कुछ शहरों में मोबाइल काउंसलिंग वैन शुरू की गई है। इसमें महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की जाती है। बैठक में बताया गया कि एक लाख से ज्यादा महिलाएं हिम्मत ऐप का प्रयोग कर रही हैं।

Exit mobile version