Site icon TV INDIA LIVE

थेरानॉस की संस्थापक एलिज़ाबेथ होम्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप

थेरानॉस की संस्थापक एलिज़ाबेथ होम्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप

न्यूयार्क डेस्क/ अमेरिकी संघीय नियामकों ने रक्त परीक्षण कंपनी थेरानॉस के पूर्व अध्यक्ष भारतीय अमेरिकी रमेश बलवानी और कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिजाबेथ होम्स के खिलाफ आज ‘बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया है।

इन पर 4550 करोड़ रुपए (70 करोड़ डॉलर) की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) के मुताबिक रमेश ‘सन्नी’ बलवानी और संस्थापक एलिजाबेथ होम्स ने कंपनी की प्रौद्योगिकी, कारोबार और वित्तीय प्रदर्शन के बारे में झूठ बोलकर निवेशकों से पैसे जुटाए।

इसमें कहा गया है कि होम्स और बलवानी ने वर्षों में की गयी धोखाधड़ी में 70 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि जुटायी। एसईसी का आरोप है कि थेरानॉस, होम्स और बलवानी ने दावा किया उसका प्रमुख उत्पाद- एक पोर्टेबल रक्त विश्लेषक उपकरण- उंगली से निकली रक्त की बूंदों से व्यापक रक्त परीक्षण कर सकता है। यह रक्त परीक्षण उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव है।

वास्तव में, थेरानॉस का विश्लेषक उपकरण बहुत ही कम संख्या में परीक्षण कर सकता है और कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों का परीक्षण करने के लिए दूसरी कंपनियों द्वारा निर्मित विश्लेषकों का उपयोग किया। ये स्टार्टअप अमेरिका में बहुत प्रसिद्ध हुआ था।

Exit mobile version