Site icon TV INDIA LIVE

एम्बुलेंस घोटाले की जांच शुरू हुई, घोटालेबाज़ जायेंगे जेल

एम्बुलेंस घोटाले की जांच शुरू हुई, घोटालेबाज़ जायेंगे जेल

लखनऊ डेस्क / भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय हुए ‘एंबुलेंस घोटाले’ की जांच हो रही है और आम लोगों का हक लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा | बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, ‘‘एंबुलेंस घोटाला सामने आने के बाद साफ हो गया है कि एसपी सरकार ने भी बीएसपी सरकार की तरह ही भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़े हैं | (योगी) सरकार एंबुलेंस घोटाले की गंभीरता से जांच करा रही है | आम लोगों का हक लूटने वाले लोग जेल भेजे जाएंगे |’’

त्रिपाठी ने कहा कि एसपी सरकार के समय एनएचएम यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हुए इस घोटाले के चलते ही गरीब लोगों को मिलने वाली सुविधाएं अभी तक उन तक नहीं पहुंच पाई हैं | योगी सरकार अब गरीबों को उनका हक दिलाकर रहेगी| सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी, जिनके रहते एंबुलेंस घोटाला हुआ |

उन्होंने कहा कि बीएसपी सरकार में भी अरबों रूपए का एनआरएचएम घोटाला हुआ था | इस घोटाले के चलते कई अफसरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी| कई अफसर और तत्कालीन सरकार के नेता इस मामले में जेल गए | घोटाले की आंच तत्कालीन मुख्यमंत्री तक भी पहुंची थी | त्रिपाठी ने कहा कि घोटाले का यह सिलसिला एसपी सरकार में भी नहीं रुका और उसके समय एनएचएम घोटाला हुआ, जिसके तहत आम लोगों को मिलने वाली सरकारी एंबुलेंस सेवा का पैसा लूटे जाने की बात सामने आ रही है, यह बेहद गंभीर प्रकरण है |

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस घोटाले में शामिल लोगों को कतई नहीं बख्शेगी | सरकार ने घोटाले की जांच शुरू करा दी है |भ्रष्चाचार के खिलाफ योगी सरकार का यह एक और बड़ा कदम है जिसके चलते भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है |’’

Exit mobile version