State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अकाली दल के सौ वर्ष पूरे होंने पर मायावती ने दी बधाई, भाजपा पर साधा निशाना

अकाली दल के सौ वर्ष पूरे होंने पर मायावती ने दी बधाई, भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ डेस्क/ पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के सौ वर्ष पूरा होने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायवती ने अपने सहयोगी दल को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने सपा भाजपा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अधकच्चे कार्यों के उद्घाटन एवं लोकार्पण से भी भाजपा का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है।

मायावती ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज शिरोमणि अकाली दल की 100वीं वर्षगांठ है। अकाली दल भारत की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है जो पंजाब की जनता के लिए संघर्ष करती रही है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन करने वाली मायावती ने कहा कि मैं कामना करती हूं कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले आम चुनाव में यहां बसपा व अकाली दल के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बने। पंजाब में तय है कि बसपा-अकाली दल की सरकार बनेगी।

बसपा मुखिया मायावती ने कहा, शिरोमणि अकाली दल देश की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है। अकाली दल तो पंजाब में लोगों की आवाज है। पंजाब के लिए मेरे दिल में विशेष जगह है। अकाली दल के साथ हम सरकार बनाकर पंजाब को विकास की राह पर खड़ा करेंगे।

मायावती ने यूपी चुनाव को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यूपी के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। भाजपा नई-नई परियोजनाओं का शिलान्यास और आधे-अधूरे प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर रही है। यह पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ाने में काम नहीं आएगा। जनता सच्चाई जानती है।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि यहां कुछ पार्टियां एक सीट पर कई लोगों को टिकट का आश्वासन देकर भीड़ इकट्ठा कर रही है। केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश तो हर दिन ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रही हैं। यहां पर अधकच्चे कार्यों के उद्घाटन एवं लोकार्पण से भी इनका जनाधार बढने वाला नहीं है।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले यहां दूसरी पार्टियों से निष्कासित, निष्क्रिय और स्वार्थी लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने करने से इन पार्टियों का जनाधार बढने वाला नहीं है। बसपा से निष्कासित नेताओं को ज्वाइन कराने से फायदा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *