State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अजय कुमार लल्लू की जमानत मंजूर, २१ मई को आगरा से गिरफ्तार हुए थे

अजय कुमार लल्लू की जमानत मंजूर, २१ मई को आगरा से गिरफ्तार हुए थे

लखनऊ डेस्क/ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। लल्लू को लखनऊ पुलिस ने 21 मई को आगरा से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। जमानत मिलने के बाद अब वह जेल से बाहर आ सकेंगे।

यूपी सरकार व कांग्रेस के बीच बसों कर सूची को लेकर मचे सियायी घमासान के बीच अजय कुमार लल्लू बीते 20 मई को आगरा में अवैध तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उन्हें महामारी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जहां अगले दिन जमानत मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने एक जून को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद लल्लू ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। दलील दी गई थी कि, लल्लू की बस सूची विवाद में कोई भूमिका नहीं है। उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है। जिस पर मामले की सुनवाई के 16 जून को तारीख दी गई थी।

आरोप है कि, लल्लू ने फतेहपुर सीकरी और आगरा में महामारी के दौरान धरना-प्रदर्शन किया था। सरकार ने कांग्रेस की एक हजार बस की सूची में गड़बड़ी बताकर इन्हें लेने से मना कर दिया था। बस सूची के मामले में प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *