आगरा डेस्क/ आगरा फोर्ट डिपो से लखनऊ जा रही यूपी रोडवेज की वॉल्वो बस की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से सोमवार अल सुबह टक्कर हो गई, जिसमें दो की मौत हो गई और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
फतेहाबाद पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सिकरारा के ग्रामीणों के अनुसार, बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। यह हादसा घने कोहरे की वजह से बस चालक को ट्रक नहीं दिखाई देने की वजह से हुआ। पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को आगरा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया। बचाव कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजह से बस एक्सप्रेसवे से करीब 40 फुट नीचे जा गिरी। ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि ट्रक में कुछ गड़बड़ी की वजह से यह रविवार शाम को खड़ा कर दिया गया था। इसे किनारे किया जाना चाहिए था, लेकिन गश्ती दल ने कुछ नहीं किया। ग्रामीण चीख-पुकार सुनने के बाद मौका स्थल पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया।