बेंगलुरु डेस्क/ भारतीय सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अमेरिका के एरिजोना प्रांत में 1,000 अमेरिकियों को नौकरी दी है, जोकि साल 2023 तक अमेरिका के 10,000 निवासियों को नौकरी देने की प्रतिबद्धता के तहत है, ताकि वहां आईटी कौशल की खाई पाटी जा सके।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “हमने 1,000 अमेरिकी कर्मचारियों की भर्ती की है और एरिजोना में अपना अगला प्रौद्योगिकी और नवाचार हब खोलने जा रहे हैं।”
आईटी दिग्गज ने साल 2017 के मई में 10,000 अमेरिकियों को नौकरी देने तथा 2023 तक अमेरिका में प्रौद्योगिकी और नवाचार हब खोलने को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी।
बयान में कहा गया है, “हमने इस प्रतिबद्धता के तहत अब तक 5,874 अमेरिकी कामगारों की भर्तियां की हैं।”
कंपनी ने कहा, “एरिजोना में निवेश अमेरिकी उद्यमों के लिए नवाचार में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके लिए स्थानीय प्रतिभा को अपने साथ जोड़कर बाजार में आईटी कौशल के अंतर को कम करने की कोशिश की जा रही है।”