लखनऊ डेस्क/ बढ़ते कोविड -19 मामलों के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत छह एनसीआर जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिलों पर कोविड के मामलों में वृद्धि का प्रभाव पड़ा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्देश जारी यह किया है, और अधिकारियों से इन जिलों में ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा है, जिनका अभी तक पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में, गौतम बौद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए कोविड मामलों की पुष्टि की गई है, मुख्यमंत्री ने स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के आदेश दिए है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए इस महीने की शुरुआत में फेस मास्क पहनने में छूट दी थी। यूपी की राजधानी लखनऊ में आरटीपीसीआर टेस्ट में कारोना संक्रमितों की दर में इजाफा होने के बाद कांट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन ने भी कोविड प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का फैसला लिया है।