State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

औरैया हादसे को लेकर मायावती और हेमंत सोरेन का यूपी सरकार पर हमला

औरैया हादसे को लेकर मायावती और हेमंत सोरेन का यूपी सरकार पर हमला

प्रयागराज डेस्क/ शनिवार को औरैया में सड़क हादसे का शिकार हुए मजदूरों के साथ अमानवीयता का हदें पार कर दी गईं। शवों को ट्रकों में भरकर झारखंड रवाना कर दिया गया। इतना ही नहीं, शवों के साथ घायल मजदूरों को भी बिठा दिया गया। इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई। वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। कहा- इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकरण में बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया – औरैया, यूपी की भीषण दुर्घटना में मारे गए मजदूरों व घायलों को इकट्ठा ट्रक में भरकर उनके घर भेजने की हृदयहीनता पर उभरा जन आक्रोश उचित ही है। इससे साबित होता है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता व संवेदनशीलता से नहीं लिया जा रहा है। अति-दुःखद। जरूरी है।

वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा- यह स्थिति अमानवीय एवं अत्यंत संवेदनहीन है। झारखण्ड की सीमा में प्रवेश करते ही घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करें। साथ ही मृतकों के पार्थिव को पूरे सम्मान के साथ उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम कर सूचित करें।

गौरतलब हो कि 16 मई की की रात 2:45 बजे नेशनल हाइवे पर दो ट्रक टकरा गए थे। इस हादसे में मौके पर 24 मजदूरों की मौत हुई थी। जबकि दो ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जबकि 40 घायल हुए थे। इस हादसे के बाद औरैया के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *